Advertisement Section
Header AD Image

जिस निस्वार्थ भाव से राजनीति में आया वैसे ही अपेक्षा अपेक्षित करता हूं भाजपा के किसी भी हथकंडे को मिलेगा करारा जवाब ,मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह

Spread the love

शिमला विमल शर्मा……………. आपकी तरह आम परिवार से उठकर राजनीति क्षेत्र में समाज सेवा के लिए आगे आने के उद्देश्यों को लेकर जीवन में चला हूं अपने लगभग 40 साल के राजनीतिक जीवन में कभी भी यह नहीं सोचा था कि एक दिन इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा बावजूद इसके जज्बा यह था कि कांग्रेस पार्टी में एक विशेष मिशन के तहत ऐसा कोई काम कर जाऊं जो  पार्टी के इतिहास में हमेशा दर्ज हो सके उन्हें कभी यह मलाल नहीं था कि हिमाचल प्रदेश की राजनीति की शुरुआती दौर पर उनकी अनदेखी हुई हो या फिर कोई ऐसी वजह रही हो उनके किए गए कार्यों को नस रहा गया हो वह छात्र जीवन से कांग्रेस पार्टी के आदर्श पर चलते रहे हैं और परमपिता परमेश्वर ने उन्हें हमेशा आशीर्वाद दिया और अपने सहयोगियों की शुभकामनाओं के चलते उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया संगठन का अनुभव लेकर चले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह आज इस मुकाम पर पहुंचे जहां पर कुछ बिरला नेता ही पहुंच पाते हैं ठाकुर सुखविंदर सिंह को इस बात का मलाल है कि जो नेता उनके साथ शुरुआती दौर से साथ चलते रहे उन्हें आज ऐसा क्या एहसास हुआ कि वह लोग कांग्रेस पार्टी से बगावत पर उतर आए मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर यह भी मानना था कि गलती किसी से भी हो सकती है इंसान गलतियों का पुतला होता है और उसे माफ भी किया जा सकता है लेकिन इन विधायकों ने कांग्रेस पार्टी के आदर्श और जनता के जनादेश को कलंकित किया है वजह चाहे कोई भी रही हो लेकिन इस तरह के फैसले लेने का अधिकार अकेले नेता का नहीं होता जबकि उसे नेता के साथ उसे क्षेत्र की लाखों की तादाद जनता का होता है उन्हें दुख इस बात का भी है इन नेताओं को भाजपा ने इस तरह घर बार से अलग कर दिया जो कि मानवीय आधार पर भी ठीक नहीं है हमारी पहाड़ी संस्कृत में इस तरह का राजनीतिक परिवेश में बदलाव आने वाले समय के लिए ठीक नहीं है इसलिए इस तरह के राजनीतिक माहौल को बदलने में ही बेहतर हैमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जीवन में हर चुनौती का सामना दृढ़ संकल्प के साथ किया है। उन्होंने कहा ‘‘मैं किसी राजनीतिक परिवार से सम्बंध नहीं रखता हूं और आप ही की तरह आम परिवार से उठकर मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचा हूं। मुझे सत्ता का लोभ नहीं है, बल्कि हमारा लक्ष्य आम आदमी की आवाज बनकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा करने की है।’’ उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में आम लोगों के लिए अनेक योजनाओं का प्रावधान किया गया है, मनरेगा मजदूरी में 60 रुपए की बढ़ौतरी, गाय के दूध का खरीद मूल्य 32 रुपए से बढ़ाकर 45 रुपए किया और भैंस के दूध का खरीद मूल्य 55 रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना है। बजट में प्राकृतिक खेती के गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपए तथा मक्की की क्रय दर 30 रुपए तय की गई है। इसी बजट में 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के इलाज का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने और ग्रामीण आर्थिकी को सशक्त करने का प्रावधान किया गया है। 18 वर्ष के अधिक आयु की महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना आरंभ कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया। धनबल पर कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। सत्ता की लालसा में लोगों ने राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, ‘‘बागी विधायकों के पंचकूला के पांच सितारा होटल में ठहरने की लाखों रुपए की अदायगी कौन कर रहा है। प्रदेश की जनता का ईमान कोई नहीं खरीद सकता है और उन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है। जहां हर कण में भगवान निवास करते हैं, वहां की जनता खरीद-फरोख्त की राजनीति को कभी माफ नहीं करेगी। जब तक मैं सत्ता में हूं, भ्रष्टाचार का हर दरवाजा बंद किया जाएगा।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस से निलंबित विधायकों की याचिका पर अब 18 मार्च को होगी सुनवाई
Next post
Close