Advertisement Section
Header AD Image

कुवैत में गायब हुआ हिमाचली युवक, तस्वीर लिए दर-दर भटक रही पत्नी

Spread the love

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के बहडाला गांव का एक युवक कुवैत में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। हालांकि इस युवक को 23 सितंबर को घर वापसी करनी थी लेकिन अभी तक ना तो यह युवक खुद वापस घर पहुंचा है और ना ही इसकी कोई खबर परिजनों तक पहुंची है। हाथ में पति की तस्वीर लिए पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि पिता भी बेटे को देखने के लिए तरस रहा है।परिवार का पालन पोषण करने की लालसा लिए जनवरी 2023 में ही राजकुमार कुवैत गया था। हालांकि वहां से वापसी के लिए खुद राजकुमार ने पत्नी को फोन पर बताया था और 23 सितंबर का एयर टिकट कंफर्म होने की बात भी कही। जबकि नई दिल्ली से हिमाचल तक आने के लिए रेल टिकट बुक करवाने को उसने अपनी पत्नी को कहा था। इधर पत्नी ने पति के लिए नई दिल्ली से हिमाचल तक का रेल टिकट बुक करवाया उधर पति का संपर्क पत्नी से टूट गया। अब राजकुमार की कोई खोज खबर नहीं है जबकि पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

राजकुमार की पत्नी ने बताया कि उनके पति इसी साल जनवरी में परिवार के बेहतर पालन पोषण की लालसा लेकर कुवैत में नौकरी करने गए थे और एजेंट द्वारा जो वायदे किये गए थे वैसा उसे कुवैत में कुछ नहीं मिला। जिसके बाद राजकुमार ने वतन वापसी का मन बना लिया और उसने खुद अपनी पत्नी को 23 सितंबर को घर वापस आने की बात कही थी और नई दिल्ली से हिमाचल तक का रेल टिकट बुक करवाने को कहा था। पत्नी ने रेल टिकट बुक करवाकर पति को व्हाट्सएप पर भेजा लेकिन आज दिन तक दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।सरकार से मदद की गुहारपत्नी ने लगातार पति से संपर्क करने के लिए उसे कॉल भी किया लेकिन फोन बंद आता रहा। यहां तक की उसका व्हाट्सएप भी अब मैसेज रिसीव नहीं कर रहा। राजकुमार की पत्नी ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके पति का जल्द पता लगाकर उन्हें सकुशल घर वापस लाया जाए। वहीं राजकुमार के पिता ओंकार सिंह ने बताया कि परिवार का पालन पोषण करने की जदोजहद के चलते उनका बेटा कुवैत गया था। लेकिन अब उनका अपने बेटे से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। बेटे को कुवैत भेजने वाले एजेंट के माध्यम से भी वह संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन नतीजा शून्य है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय दूतावास में भी ईमेल के माध्यम से संपर्क किया गया लेकिन वहां से भी अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। बेटे के लापता होने से चिंतित दिख रहे पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री
Next post राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
Close