हिमाचल पुलिस ने 48 घंटों में सुलझा ली हत्या की गुत्थी, वजह जान रह जाएंगे हैरान…….
हिमाचल के सोलन जिला के धर्मपुर में कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर दो दिन पहले मिली एक युवक की लाश मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं उसने हत्या का जो कारण बताया है, वह बहुत ही चौंकाने वाला है। आरोपी ने खुलासा किया है कि वह मृतक युवक के साथ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाना चाहता था जिसके लिए युवक तैयार नहीं हुआ और उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक गरीब प्रवासी था।
आरोपी की पहचाान 28 वर्षीय सूरज पुत्र शेर सिंह निवासी जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। आरोपी ने छह सितंबर को घुमंतु व्यक्ति के गले पर बीयर की खाली बोतल से वार किया था। उसके बाद उसने पत्थर से उसको कुचल दिया, ताकि उसकी पहचान ना हो सके। लेकिन पुलिस ने कड़ी मशकत से इस हत्या की गुत्थी को 48 घंटों में ही सुलझा लिया है।बता दें कि सात सितंबर को राजकीय रेलवे थाना शिमला में सोलन के धर्मपुर में कालका.शिमला रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और बारीकी से घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए महर्षि मार्कण्डेय कॉलेज कुम्हारहट्टी भेज दिया था।
मामले की जांच के दौरान ही पुलिस को आरोपी के लापता होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने सूरज को जम्मू कश्मीर से पकड़ा और उसे हिमाचल ले आई। यहां सख्ती से पूछताछ पर सूरज ने मामले का खुलासा कर दिया। आरोपी सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
सूरज ने पूछताछ में इस बात को कबूला है कि उसने पीड़ित से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया था। इसी दौरान उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी पुलिस रिमांड में चल रहा है।