खेल-खेल में 7 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत
हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां खेल-खेल में 7 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है।
इस दौरान मासूम बच्ची के गले में झूले की रस्सी फंस गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई। वही मासूम की मौत से परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामला जिला मंडी के सरकाघाट का है।
यहाँ तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत नवाही निवासी श्वेता पुत्री ब्रमदास अपनी बहन के साथ रस्सी से बनाए झूले में झूल रही थी। इसी दौरान अचानक ही श्वेता के गले में झूले की रस्सी फंस गई जिसके कारण उसका दम घुटने लगा और मासूम ने तड़प तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जब तक परिजन मौके पर पहुंच पाते तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। हालांकि, परिजन बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भी लेकर गए परंतु मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी।उधर, डीएसपी सरकाघाट कुलदीप धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि झूले की रस्सी गले में फंसने के कारण एक बच्ची की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि मासूम बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही मामले में धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है।