Accident :शिमला में बड़ा हादसा, चिड़गांव में टिप्पर खाई में गिरा, तीन मजदूरों की मौत और पांच घायल……
शिमला… जिले में बड़ा हादसा हुआ है। शिमला रोहड़ू के चिड़गांव में एक टिप्पर खाई में गिर गया। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि पांच घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई बताया जारा है की सभी मजदूर ठेकेदार क पस काम करने वाले है मृतकों की पहचान जय बहादुर ,दिल बहादुर और चालक दिनेश बहादुर के रूप में हुए है
पुलिस से मिली जानकारी क अनुसार ये मजदूर अपना काम खत्म कर शाम को टिपर में HP63 _ 71 98 में सवार होकर घर लोट रहे थे कि में अचानक ट्रक अनियत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा हादसे कि सुचना मिलते ही पुलिस मौके पैर पहुंची और 8 मजदूरों को कड़ी मुष्क्त के बाद बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि पांच का उपचार चल रहा है