मुख्यमंत्री ने आलमपुर में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शीश नवाया….
प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कांगड़ा जिला स्थित आलमपुर में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शीश नवाया और प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल, विधायक यादविंद्र गोमा, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी ग्रामीण एवं कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कांग्रेस नेता संजय राणा, उपायुक्त डॉ. निपुण जिन्दल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।