हिमाचल: शिमला की 12 वर्षीय उद्भवी बंगा पिस्टल शूटिंग में नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित…..
शिमला…उद्भवी तारा हॉल स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा है। वह पिछले महज चार महीने से शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में पिस्टल शूटिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं। डॉ. करनी सिंह स्टेडियम सूरजकुंड नई दिल्ली में हुई 42वीं उत्तर क्षेत्र शूटिंग चैंपियनशिप को शिमला की 12 वर्षीय उद्भवी बंगा ने पहले ही प्रयास में क्वालीफाई किया है। सोमवार को उद्भवी बंगा इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने वाली हिमाचल प्रदेश से सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। अब वह नवंबर महीने में प्रस्तावित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लेंगीहैं। इस स्पर्धा का आयोजन पिछले 26 अगस्त से शुरू हुआ और यह सात सितंबर को संपन्न हो रही है। उद्भवी बंगा के पिता डॉ. मेजर सन्नी बंगा बोले कि इस जीत से वह बहुत उत्साहित हैं। वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।