Today Horoscope 2 September 2023/ जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा शनिवार का दिन…….
राशिफल 2 सितंबर ज्योतिषीय गणना के अनुसार मिथुन और कर्क समेत कई राशियों के लिए लाभकारी होगा। आज चंद्रमा के मीन राशि में होने से और साथ ही मंगल के कन्या राशि में गोचर से चंद्र मंगल दृष्टि योग बन रहा है। जबकि आज उत्तराभाद्रपद उपरांत रेवती नक्षत्र का प्रभाव रहेगा।
मेष (Aries)
आज आपका लव पार्टनर आपके साथ अच्छा समय बिताएगा। वह आपकी बातों को महत्व देगा, आज अपने मन की कोई बात वह आपसे शेयर कर सकते हैं। इस समय अपने साथी का ख्याल रखें, आज आपका साथी भावनाओं से भरा रहेगा।
वृषभ (Taurus)
आज आपका साथी आपके साथ बाहर घूमने-फिरने की जिद सकता है। आपका साथी कोई विशेष प्रयोजन से आज आपके करीब आएगा। अच्छा होगा अपने साथी की बातों को महत्व दें, उनके साथ समय बिताएं।
मिथुन (Gemini)
आज आज आपका लव पार्टनर कुछ बातों के चलते आपसे विवाद कर सकता है, जिस कारण आपका मूड ऑफ रहेगा। साथी के इस व्यवहार से आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। अच्छा होगा बैठकर समस्या का समाधान निकालें।
कर्क (Cancer)
आज आप अपने पार्टनर के साथ बाहर पिकनिक आदि पर जा सकते हैं। मौसम के मिजाज से समय अच्छा रहेगा, परंतु आपके साथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, इसलिए संभल कर रहें। आज का दिन आपका अच्छा निकलने वाला है।
सिंह (Leo)
आज आपको अपने साथी को लेकर कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं। परिवार के लोगों का आपके साथी के प्रति व्यवहार ठीक न रखने के कारण आपका मन उदास रहेगा, परंतु आज आपके डिसीजन में आपका साथी आपके साथ खड़ा रहेगा। साथी का भरपूर प्यार आपको मिलेगा।
कन्या (Virgo)
आज आप अपने साथी के साथ परिवार को लेकर कोई डिसीजन ले सकते हैं। हो सकता है आपका साथी आपके साथ मिलकर फैमिली प्लानिंग करे। आपके और आपके परिवार के लिए, यह एक सुखद एहसास होगा।
तुला (Libra)
आज आपके लव पार्टनर की कुछ बातें आपको परेशान कर सकती हैं। जैसे उनका किसी से मिलना, बातचीत करना, केयर करना। इन बातों को मना करने पर आपका पार्टनर आपसे नाराज हो सकता है। थोड़ा अपना नजरिया बदलें और संबंध को बनाए रखने के लिए कुछ बातों को इग्नोर करें।
वृश्चिक (Scorpio)
आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। स्वास्थ्य कारणों के चलते आपका पार्टनर कुछ दिन से मानसिक तनाव में चल रहा है। अपने साथी का स्वास्थ्य का ख्याल रखें, उनके साथ कहीं बाहर जाएं, इस कारण उनका मन लगे। पार्टनर का प्यार और सहयोग आपको मिलेगा।
धनु (Sagittarius)
आज आपका लव पार्टनर आपके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करेगा। हो सकता है उसके मन में आपके प्रति कुछ दुर्भाव चल रहे हों, उन्हें मिटाने का प्रयास करें। साथ ही अपने साथी के साथ समय बिताएं।
मकर (Capricorn)
आज आपका लव पार्टनर आपका लाइफ पार्टनर बनने के लिए तैयार हो सकता है। वह अपने मन की छुपी हुई बात आज आपको बोल सकते हैं, जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा। आज का दिन आपके लिए विशेष रहने वाला है।
कुंभ (Aquarius)
आपका लव पार्टनर आज आपसे अपने मन की बात कह सकता है। साथ ही लव पार्टनर लाइफ पार्टनर बनने पर राजी हो सकता है। यह दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। मौसम के हिसाब से प्रेम-प्रसंग के लिए यह समय अनुकूल है।
मीन (Pisces)
आज आपके लव पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मौसम के हिसाब से स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उनके स्वास्थ्य के चलते आप चिंतित रह सकते हैं, परंतु आपको अपने साथी का भरपूर प्रेम और साथ मिलेगा।