Advertisement Section
Header AD Image

HPU की छात्रा रीता:थाईलैंड में “युवा राजदूत शिखर सम्मेलन” में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी………..

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमए सोशल वर्क की छात्रा रीता उर्फ ऋतु ठाकुर थाईलैंड में प्रतिष्ठित तंबाकू मुक्त बच्चों के क्षेत्रीय एशिया युवा राजदूत शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। यह सम्मेलन बैंकॉक में 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने छात्रा को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है। विश्वविद्यालय के सोशल वर्क विभाग की अध्यक्ष डाॅ. अनुपमा भारती ने बताया कि रीता (ऋतु ठाकुर) पिछले कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश में तंबाकू मुक्त भारत अभियान में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। वह नाडा इंडिया फाऊंडेशन के माध्यम से तंबाकू के विरुद्ध अभियान का संचालन कर रही हैं। नाडा यंग इंडिया नैटवर्क की सक्रिय सदस्य इस छात्रा को थाईलैंड सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।मंडी जिले की करसोग तहसील के छोटे से गांव पथरेवी की रहने वाली रीता बंगलादेश, चीन, भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, फिलीपींस और वियतनाम के युवा राजदूतों के पहले समूह में शामिल हो गई हैं, जो बैंकॉक में होने वाले शिखर सम्मेलन में जुटेंगे। डाॅ. अनुपमा भारती ने कहा कि रीता के सराहनीय कार्य युवा वर्ग को तंबाकू व नशे जैसी अन्य बुराइयों के प्रति जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि वह अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। हिमाचल में युवाओं के बीच बड़े पैमाने पर तंबाकू सेवन की चुनौती का सामना करते हुए रीता ने उल्लेखनीय नेतृत्व का प्रदर्शन किया। उन्होंने सामाजिक आऊटरीच कार्यक्रम शुरू किए, हितधारकों को जोड़ा और बदलाव लाने के लिए रणनीति बनाई। उनके प्रयासों में नैटवर्क बनाना, संबंध बनाना और तंबाकू-कर वृद्धि से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए राज्य-स्तरीय अधिकारियों के साथ सहयोग करना शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रक्षाबंधन और फिर भाई दूज पर मुफ्त सफर करेंगी महिलाएं, जाने रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त.
Next post Today Horoscope 28 August 2023 /राशिफल से जानिए, आज किन राशियों को मिलेगा आर्थिक क्षेत्र में लाभ……
Close