Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल की बेटी ने रूस की सबसे ऊंची चोटी मांउट एलब्रुश की फतह, साड़ी पहन की चढ़ाई……..

Spread the love

हिमाचल प्रदेश की बेटी अजंलि शर्मा ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रूस की सबसे ऊंची चोटी मांउट एलब्रुश (5642 मीटर) को फतह किया है। अंजलि इससे पहले तंजानिया की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारों को भी फतह कर चुकी हैं।धर्मशाला के गमरू की रहने वाली अजंलि ने भारतीय तिरंगे वाली साड़ी पहनकर यह चढ़ाई चढ़ी है। इस दौरान चोटी में पहुंचकर अजंलि ने हिमाचल की सबसे प्राचीन जनजाति में से एक गद्दी जनजाति को ट्रिब्यूट करते हुए महिलाओं का पांरपंरिक भेषभूषा नुआचड़ी को पहनकर तिरंगा भी लहराया। विश्व चक्षु ने कहा कि साड़ी पहनकर चोटी को फतह करने वाली पहली महिला बनने पर अजंलि शर्मा का नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड के लिए भी भेजा गया है, जो कि जल्द ही दर्ज होगा।

अब माउंट एवरेस्ट फतह करने का टारगेट

इससे पहले साऊथ अफ्रीका के तंजानिया की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारों (5895 मीटर) को साड़ी पहनकर चढऩे वाली अजंलि पहली महिला बनी थी। अंजलि ने अब साड़ी पहनकर मांउट एवरेस्ट (Mount Everest) चढऩे का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की ओर से भी अंजलि को बधाई संदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तमिलनाडु सरकार ने आपदा राहत कोष-2023 के लिए 10 करोड़ रुपये प्रदान किए
Next post हिमाचल ….जिला कुल्लू के भुंतर में एक महिला ने फंदा लगा कर दी अपनी जान…..
Close