Advertisement Section
Header AD Image

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर में गरजे

Spread the love

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बुधवार को बिलासपुर के कंदरौर में चुनावी जनसभा में पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि 70 साल गुजर गए देश की आजादी को आपने भी देखा है और हमने भी देखा है। कौन पूछता था, कौन भाव देता था? पहले हिमाचल में प्रधानमंत्री गर्मी के सीजन में आया करते थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी आपकी हर पुकार पर आपके सामने खड़े रहते हैं। आज कितना अंतर आ गया है। नड्डा ने कहा कि हमने 100 देशों को वैक्सीन दी है। 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन दी है। आज भारत लेने वाला नहीं, देने वाला भारत बन गया है। कहा कि एक समय था जब प्रधानमंत्री बोलते थे कि हम 1 रुपया भेजते हैं तो 85 पैसा न जाने किस हाथ में फंस जाता है। तो दूसरी ओर शिमला में आकर 31 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी जी एक बटन दबाते हैं और किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये पहुंच जाते हैं। देश में ये बदलाव हुआ है। तंज कसते हुए कहा कि सोनिया गांधी की 10 साल सरकार रही। अटल टनल सिर्फ 1300 मीटर बनी। वही जब केंद्र में मोदी सरकार आई, तो 3 साल के अंदर 10 किमी की टनल बनाकर विकास की नई कहानी लिख दी। जब जेएनयू में नारे लगे ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं।’ तब राहुल गांधी इन्हीं नारे लगाने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए। आज ये भारत जोड़ने चले हैं। मेला मैदान सुन्नी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनसभा करेगी संबोधित शिमला। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज जिला किन्नौर के रामलीला मैदान भावानगर में जनसभा को संबोधित करेंगी। उसके बाद जिला शिमला के विधानसभा के शिमला ग्रामीण में मेला मैदान सुन्नी में जनसभा को संबोधित करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चंडीगढ़ मंडी बाईपास नवनिर्मित सुरंग का हिस्सा गिरा
Next post कांग्रेसका एजेंडा खानदान का विकास
Close