शिमला के लालपानी में हुए भूस्खलन से दो शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी….
शिमला, : राजधानी शिमला के लालपानी इलाके में मंगलवार शाम भूस्खलन की घटना में आधा दर्जन मकान धराशायी हो गए। इन मकानों का मलबा गिरने से स्लाटर हाउस भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इस भयानक हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीमों ने दो शव बरामद किए हैं। ये शव भूस्खलन की चपेट में आये स्लाटर हाउस के पास मलबे से निकाले गए हैं। दोनों शव पुरुषों के हैं। इनकी शिनाख्त की जा रही है। एक शव का सिर धड़ से अलग मिला है। कुछ लोगों के स्लाटर हाउस में अभी भी फंसे होने की आशंका है। घरों के धंसने की आशंका से इन्हें हादसे से पहले ही खाली करवा दिया गया था, अन्यथा हादसा और भयावह हो सकता था।घटनास्थल पर राहत व बचाव कर्मी जुटे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भूस्खलन की घटना के बाद पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।