Advertisement Section
Header AD Image

शिमला समरहिल शिव मंदिर हादसे में HPU के दो प्रोफेसर परिवार सहित लापता…….

Spread the love

शिमला…..

राजधानी के समरहिल शिव बावड़ी मंदिर हादसा कई हसंते खेलते परिवारों को लील गया है। भूस्खलन से तबाह हुए इस मंदिर में तबाही का मंजर देख हर कोई सिहर उठा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर परिवार सहित हादसे में लापता हैं। गणित विभाग के अध्यक्ष प्रेम लाल शर्मा, उनकी पत्नी, बेटा और गणित की ही प्रोफेसर मानसी और उनका पति हादसे के बाद गायब हैं।

सोमवार दिन भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में राहत व बचाव दलों को इनका कोई सुराग नहीं मिला है। प्रोफेसर प्रेम लाल बिलासपुर और मानसी सिरमौर जिला की मूल निवासी हैं। ये परिवार संग मंदिर में जलाभिषेक के लिए आये थे कि एकाएक आये भूस्खलन ने पलभर में मंदिर को तबाह कर दिया। सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक उस समय मंदिर परिसर में दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। मंदिर में हवन यज्ञ की तैयारी चल रही थी। इसके बाद खीर का प्रसाद बंटना था। मंगलवार 15 अगस्त को मंदिर में सालाना भंडारे का आयोजन होना था। 

राहत व बचाव दलों ने सोमवार शाम तक 8 लोगों के शव मलबे से निकाले। इनमें दो शव मासूम बच्चों के हैं। एक परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं। जबकि इसी परिवार के दो सदस्य लापता हैं। मृतकों में संतोष(58) पत्नी पवन, अमन (34) पुत्र पवन, शेयशा (4) पुत्री अमन, सुयशा (2) पुत्री अमन, किरण (55) पत्नी प्रदीप, संजय ठाकुर (48) पुत्र मोहन सिंह, अमित ठाकुर (48) और हरीश कुमार (43) शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Today Horoscope 15 August 2023 आज का राशिफल 15 अगस्त 2023 सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा 15 अगस्त का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल………
Next post शिमला से कौन सी सड़कें खुली कौन सी बन्द देखे ….
Close