Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल में पैराग्लाइडर क्रैश, इजरायली महिला समेत 2 घायल…

Spread the love

बरसात के मौसम में 15 सितंबर तक पैराग्लाडिंग गतिविधियों के बंद होने पर भी लाहौल में धड़ल्ले से पैराग्लाइडिंग की जा रही है। शुक्रवार को लाहौल के ट्रीलिंग नामक स्थान पर एक पैराग्लाइडर उड़ान भरते समय हादसे का शिकार हो गया। जिसमें एक इजरायली महिला के साथ पायलट घायल हो गया है।दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल केलांग लाया गया। जहां विदेशी महिला को कुल्लू के लिए रेफर किया है। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 2:00 बजे चंद्राघाटी के गोंधला पंचायत के ट्रीलिंग की चोटी से एक पैराग्लाइडर ने एक महिला यात्री के साथ उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के लिए जब वह दौड़े तो पैराग्लाइडर 10 से 15 फीट की ऊंचाई से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। जिसमें सवार इजराइल की महिला पर्यटक शिरल तामार अवनी ( 28) की रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई।

जबकि पायलट कुलदीप को हल्की चोट आई है। जिसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस अधीक्षक केलांग मयंक चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को सात इजरायली महिलाओं का एक समूह पैराग्लाइडिंग लिए गोंधला आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है

पैराग्लाइडिंग हादसे की जांच की जाएगी। प्रतिबंध होने के बाद बावजूद अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। – रजनीश शर्मा एसडीएम एवं जिला पयर्टन अधिकारी केलांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव36 ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थानों में 157 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात
Next post Today Horoscope 13 August 2023/मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसे रहेगा 13 अगस्त का दिन सभी राशियों का जानें’राशिफल……
Close