फ़िर आया चक्की मोड़ पर लैंड स्लाइड, बन्द हुआ शिमला चंडीगढ़ NH……
हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर सोलन के चक्की मोड़ के पास फिर से लैंडस्लाइड हुआ है. एक बार फ़िर NH पूरी तरह बंद हो गया है. चक्की मोड़ के पास हाईवे कल ही बसों के लिए 8 दिन के बाद बहाल किया गया था.
हिमाचल मैं हुई भारी बरसात से बीते 24 घंटे में 4 लोगों के शव मिले है. प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान मरने वालों की संख्या 234 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 4 लोगों के शव बरामद किये गए हैं. 2 शव सिरमौर जिले के सिरमौरीताल गांव और 2 शव पराला मंडी के पास लैंडस्लाइड में दबे लोगों के बरामद हुए हैं.अगले 3 घंटों में बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, चंबा, ऊना में मध्यम वर्षा व सोलन, शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, मंडी में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.