जिला शिमला में 2590 सर्विस वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोगः डीसी
जिला शिमला में 2590 सर्विस वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोगः डीसी
शिमला, 30 अक्तूबरः जिला शिमला के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2590 सर्विस वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में कुल 2492 पुरुष तथा 98 महिला सर्विस वोटर अपने वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि विस क्षेत्र 60- चौपाल में 548 पुरूष तथा 12 महिला सर्विस वोटर, विस क्षेत्र 61-ठियोग में 504 पुरूष व 13 महिला सर्विस वोटर, विस क्षेत्र 62- कुसुम्पटी में 179 पुरूष तथा 14 महिला सर्विस वोटर, विस क्षेत्र 63- शिमला में 94 पुरूष व 11 महिला सर्विस वोटर, विस क्षेत्र 64-शिमला ग्रामीण में 502 पुरूष तथा 19 महिला सर्विस वोटर, विस क्षेत्र 65- जुब्बल कोटखाई में 162 पुरूष तथा 10 महिला सर्विस वोटर, विस क्षेत्र 66- रामपुर में 211 पुरूष व 10 महिला सर्विस वोटर, विस क्षेत्र 67- रोहड़ू में 292 पुरूष तथा 9 महिला सर्विस वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने कहा कि चुनाव में एक-एक वोट का महत्व है तथा सभी को जागरूक नागरिक के दायित्व का निर्वहन करते हुए 12 नवंबर को अपने-अपने वोट अवश्य डालने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी का कर्तव्य है कि प्रजातंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।