Advertisement Section
Header AD Image

एसजेवीएन ने ओएनजीसी तथा एसएसएल के साथ एमओयू हस्ताक्षरि‍त किए….

Spread the love

श्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने बताया कि एसजेवीएन ने
ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) तथा हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड की अधीनस्‍थ कंपनी
सांभर साल्ट्स लिमिटेड (एसएसएल) के साथ अलग-अलग समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर
किए।
श्री नन्‍द लाल शर्मा ने अवगत करवाया कि ओएनजीसी के साथ हस्ताक्षरित एमओयू
नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के संयुक्त विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसमें समुद्र तट से दूर तथा
तटवर्ती सोलर, पवन, हाइब्रिड, आरटीसी परियोजनाएं, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया आदि जैसी नई
प्रौद्योगिकियों के उद्यम शामिल होंगे। परियोजनाओं का संयुक्त विकास ओएनजीसी और एसजेवीएन
की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्‍थ कंपनी एसजीईएल के मध्‍य एक संयुक्त उपक्रम कंपनी के गठन
द्वारा किया जाएगा।
श्री नन्‍द लाल शर्मा ने यह भी बताया कि मैसर्स एसएसएल के चिन्हित तटीय किनारों पर
एसजीईएल द्वारा चरणबद्ध तरीके से सौर परियोजनाओं/पार्क के विकासार्थ सांभर साल्ट्स लिमिटेड के
साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्ष परियोजना विशिष्ट
कार्यान्वयन समझौतों के माध्यम से सौर परियोजनाओं के विकासार्थ इक्विटी भागीदारी, राजस्व शेयरिंग
तंत्र के लिए मार्ग तलाशेंगे।
इस प्रकार के विकास नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एसजेवीएन के पदचिह्नों को और सुदृढ़ करेंगे
और वर्ष 2040 तक 50,000 मेगावाट स्थापित क्षमता के महत्वाकांक्षी साझा विजन को प्राप्त करने में
सहायक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शिमला के छराबड़ा में निजी होटल के कमरे में मिला मैनेजर का शव…..
Next post मुख्यमंत्री ने की कोटगढ़ स्मारक के लिए 8 लाख रुपये देने की घोषणा….
Close