शिमला की जर्नलिस्ट बनी मिसिज शान ए हिमाचल की फाइनलिस्ट….
विशाल इवेंट गुरू कंपनी द्वारा हिमाचल की मातृ शक्ति के सम्मान में समय समय पर मिसिज शान ए हिमाचल के नाम से कांमपिटिनशस का आयोजन किया जाता रहा है इसी कड़ी में फिर से ‘शाने हिमाचल ‘का आयोजन होने जा रहा है।जिसका ग्रैंड फिनाले कांगड़ा में होने जा रहा है जिसमें राजधानी शिमला से पूजा शर्मा ने फाइनलिस्ट के तौर पर अपनी जगह बनाई है।पूजा ने विशाल और इंवेंट गुरू का आभार जताया है कि उन्होंने उसे ये मौका दिया ।हिमाचल की महिलाओं में हुनर की कमी नहीं है लेकिन प्लेटफार्म ना होने की वजह से उनका हुनर खो जाता है। इसलिए महिलाएं केवल घर या आफिस तक ही सीमित रह गई है। इंवेंट गुरू ने महिलाओं को प्लेटफार्म दिया है जिससे महिलाएं अपना हुनर दिखाने के साथ-साथ अपनी अलग पहचान भी बना सकती है। सभी महिलाओं को इस मौका का फायदा उठाना चाहिए और इस तरह के कांमपिटिनशस में हिस्सा लेना चाहिए।