ज्वालामुखी : बस्ती कोहाला में दर्दनाक हादसा, सड़क क्रॉस कर रहे राहगीर को बेकाबू ट्रक ने कुचला…..
ज्वालामुखी : ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत बस्ती कोहाला में एक बेकाबू ट्रक ने राहगीर को कुचल डाला, जिसकी स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक की पहचान अजय कुमार उर्फ बिंदु (42) पुत्र कैप्टन जवाहर लाल निवासी हिरण के रूप में हुई है जोकि बस्ती कोहाला में दुकान करता था। वहीं पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को कब्जे में लेकर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी ज्वालाजी विकास धीमान के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर के समय हुआ। नादौन की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में अजय आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे ज्वालाजी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को डिटेन कर लिया है। स्थानीय विधायक संजय रत्न ने अजय कुमार की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है तथा परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।