बिग ब्रेकिंग : कालका शिमला हाइवे फिर से हुआ बहाल, पड़ें पूरी खबर..
आप सभी को सूचित किया जाता है कि चंडीगढ़-शिमला हाईवे (NH-05) जो परवाणु में चक्की मोड़ के समीप भूस्खलन के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था उसे अब हल्के वाहनों और पिक-अप के लिए खोल दिया गया है । इसके अतिरिक्त शिमला से चंडीगढ़ व चंडीगढ़ से शिमला की ओर आने-जाने वाले भारी वाहन पहले कि तरह ही ट्रैफिक डाईवर्जन प्लान का पालन करें :-
1.शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन:-
- भारी वाहन शिमला से वाया कुनिहार नालागढ़, पिंजौर मार्ग का प्रयोग करें ।
- कुमारहट्टी से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन नाहन रोड का प्रयोग करें ।
- चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आने वाले वाहन:-
- चंड़ीगढ़ से शिमला की ओर आने वाले सभी भारी वाहन काला अम्ब, नाहन वाया कुमारहट्टी मार्ग या नालागढ़, रामशहर, कुनिहार, सोलन, शिमला मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं ।