नूरपुर में हुए डबल मर्डर केस के आरोपी का घर जल कर राख…….
नूरपुर(काँगड़ा)
नूरपुर के तहत पड़ती पंचायत कोपड़ा में दिन दहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी का घर रहस्यमयी ढंग से जल गया। आग कैसे लगी, अब पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस बारे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रविवार को करीब दोपहर को हत्याकांड के आरोपी के घर को आग लगने की सूचना पुलिस को मिली और इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आरोपी के घर को आग कैसे लगी पुलिस ने इस बारे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की। पुलिस ने इस हत्याकांड के बाद आरोपी के घर के सदस्यों को सुरक्षा की दृष्टि से किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया हुआ था और इस घर पर पुलिस का पहरा लगा दिया था और गांव में स्थिति सामान्य होने पर पुलिस का पहरा हटने के बाद ही आरोपी का घर जल गया, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस को आरोपी के घर के जलने की सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। आरोपी के घर से पुलिस का पहरा हटने के बाद ही यह मामला हुआ है। पुलिस ने मामला की जांच कर रही है और जल्द ही इस बारे कार्रवाई होगी।