भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रेम सिंह ड्रेक 6 साल के लिए निष्कासित
शिमला। भाजपा ने रामपुर सीट से पूर्व प्रत्याशी रहे प्रेम सिंह द्रैक को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य करने और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पार्टी को विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि द्रैक रामपुर विधानसभा में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पूर्व भी उनकी कार्यप्रणाली संदिग्ध रही है जिससे न केवल पार्टी की छवि को ठेस पहुंची है बल्कि पार्टी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान हुआ है। आपका यह कृत्य पार्टी संविधान की अवहेलना है व अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी पत्र के अनुसार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर प्रेम सिंह द्रैक की प्राथमिक सदस्यता को तुरंत प्रभाव से छह वर्ष के निष्कासित करने का फैसला लिया गया है।