एचपीसीए को मिलेगा नया अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की कमान करीब 22 साल बाद नया चेहरा संभालेगा। अनुराग ठाकुर और अरुण धूमल इस बार अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं होंगे। ऐसे में साफ है कि एचपीसीए के सबसे बड़े पद की कमान पर नया चेहरा काम संभालेगा। एचपीसीए के अध्यक्ष और कार्यकारिणी के आज सुबह 11:00 बजे नामांकन शुरू होंगे। दोपहर बाद नामांकन वापस ले सकेंगे। पिछले 22 साल से एचपीसीए की कमान अनुराग और अरुण धूमल के पास रही। लोढ़ा समिति के नियमों के चलते अनुराग और अरुण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ सकते। सितंबर 1984 में एसोसिएशन को बीसीसीआई से संबद्धता मिली। तब एचपीसीए को प्रीतपाल सिंह के रूप में पहला अध्यक्ष मिला। इसके बाद राजेंद्र जार ने एचपीसीए की कमान संभाली। 1995 में 2000 तक रघुवीर सिंह अध्यक्ष रहे। साल 2000 में अनुराग सिंह ठाकुर एचपीसीए के अध्यक्ष बने। वे लगातार 16 साल तक एचपीसीए की कमान संभाले रखे। लेकिन 2017 में लोढ़ा समिति के नियमों के चलते उन्होंने पद छोड़ना पड़ा। 2017 से 2019 तक एचपीसीए में वर्किंग कमेटी के पास एचपीसीए की कमान रही। सितंबर 2019 में हुए एचपीसीए के चुनाव में अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण सिंह धूमल को नया अध्यक्ष बनाया गया था। करीब एक सप्ताह बाद ही अरुण धूमल ने बीसीसीआई में जाने के बाद एचपीसीए के अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया। तब से एचपीसीए में यह पद खाली चल रहा है। एचपीसीए के वर्तमान पदाधिकारी लड़ सकते है चुनाव लोढ़ा समिति के नियमों में एचपीसीए के वर्तमान पदाधिकारी अध्यक्ष और कार्यकारिणी के पदों पर चुनाव लड़ सकते हैं। अभी उनका कार्यकाल केवल तीन साल का हुआ है। लोढ़ा समिति की सिफारिशों में एक पदाधिकारी संघ के विभिन्न पदों पर करीब नौ साल तक ही रह सकता है। 29 अक्तूबर को अध्यक्ष और कार्यकारिणी के चुनाव के लिए नामांकन होगा। इसी दिन नामांकन वापस भी लिए जाएंगे। अगर एक पद के लिए एक से अधिक नामांकन नहीं होते हैं तो निर्विरोध ही कार्यकारिणी का चुनाव हो जाएगा