15 साल के किशोर को किया भरे बाजार में निर्वस्त्र आँखों में डाली लाल मिर्च इंसानियत शर्मसार……
शिमल……. शिमला जनपद के रोहडू उपमंडल की टिक्कर तहसील से दुकानदार द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत सामने आई है। एक मासूम की नादानी पर आक्रोशित दुकानदार ने उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी, ये ही नहीं हदो को पार करते हुए उसने बच्चे को लोगों के सामने निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा भी है। हैरत की बात तो यह है कि इस शर्मनाक कृत्य को भरे बाजार में दर्जनों लोगों के बीच किया गया। जहां, लोग केवल तमाशा देखते रहे किसी ने कुछ नहीं कहा। ये भी बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्चा एक गरीब परिवार से संबंध रखता है। वारदात से जुड़ा करीब एक मिनट का वीडियो भी सामने आया है जिसमे साफ़ साबित हो रहा है कि 15 साल के किशोर को सरेआम बाजार में निर्वस्त्र किया गया। सवाल ये भी पैदा होता है कि अगर किशोर ने गलती की भी थी तो दुकानदार को उसे निर्वस्त्र करने के साथ -साथ बेइज्जत करने का अधिकार किसने दिया।वहीं पुलिस ने गत दिनों पहले हुए इस शर्मसार कृत्य को लेकर धारा 341, 323 और 75 किशोर न्याय बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें पीड़ित मासूम के पिता नरेश ने बताया कि दुकानदार राहुल सोनी, पुत्र शिव कुमार ने 15 वर्षीय मासूम बेटे का रास्ता रोक बेरहमी से पीटकर सभी लोगों के सामने उसे निर्वस्त्र किया व उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउड भी डाला डीएसपी रोहडू ने बताया कि मासूम के साथ हुए इस जुर्म को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला बेहद संगीन है जिसकी तफ्तीश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने चेताया है कि जो इस विडियो को शेयर करेगा उसके खिलाफ भी क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।