नाहन की चिटा सप्लायर” बबली “को 31 ग्राम चिट्टे तथा 2 नशेडिओ सहित दबोचा……

Spread the love

सिरमौर .…की ‘नाहन पुलिस’ ने नशाखोरी के कारोबार में एक खास कामयाबी हासिल की है। रविवार सुबह विकास खंड के सलाणी गांव में ‘बबली’ उर्फ बेबी को 31 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा सुरेश नाम के व्यक्ति को भी सलाखों के पीछे भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सलाणी में आरोपी महिला सुरेश के साथ रह रही थी।पुलिस को मौके पर दो नशेडी भी मिले। इनमें से एक 18 वर्षीय युवक मोगीनंद का रहने वाला है, जबकि दूसरा पच्छाद से संबंध रखता है। पुलिस ने नशेड़ियों को भी गिरफ्तार किया है। डीएसपी मीनाक्षी ने दबिश को लेकर पूरा जाल बिछाया। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की मानें तो बबली ही शहर में चिट्टा सप्लाई की कमान संभाले हुए थी। इसको लेकर पुलिस के पास काफी जानकारियां थी, लेकिन उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए मौके की तलाश थी।पुलिस का ये भी तर्क है कि आसपास के लोगों को बबली के कारोबार के बारे में भनक थी, लेकिन डर की वजह से सामने आने से कतराते थे। बता दें कि बरामद चिट्टे की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। ये भी बताया जा रहा है कि चिट्टा नशेड़ियों का महिला के घर पर आना-जाना आम बात थी।पुलिस बैकवर्ड लिंक खंगाल सकती है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि महिला तक चिट्टे की खेप कहां से पहुंच रही थी। इसके अलावा चल व अचल संपत्तियों को भी खंगाला जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक डीएसपी मीनाक्षी भी दबिश के दौरान मौके पर पहुंची। डीएसपी के दिशा-निर्देश में ही टीम कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई थी। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि महिला सहित चार को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी महिला के कब्जे से 31 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने माना कि महिला ही नाहन में चिट्टा सप्लाई कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चंडीगढ़ शिमला हाईवे (NH 05) परवाणु क्षेत्र में चक्की मोड़ पर भारी भूस्खलन के कारण बंद,ये रहएगा Alternative Traffic Plan…….
Next post हिमाचल: बिजली बोर्ड का JE 7 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, विजिलेंस ने की कार्रवाई………
Close