हिमाचल में टमाटर ने तोड़े सबके रिकॉर्ड ,4100 रूपए बिकी क्रेट……
सोलन …. सोमवार को सोलन सब्जी मंडी में टमाटर की कीमतों ने पुराने सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। अव्वल ग्रेड के टमाटर का क्रेट 4100 रुपए में बिका। औसतन एक क्रेट में करीब 25 किलो टमाटर होता है, ऐसे में सोमवार को टमाटर का भाव 100 से 160 रुपए प्रति किलो रहा। टमाटर के लगातार मिल रहे अच्छे दामों से किसानों के चेहरे खिल गए है। गौर रहे कि सोलन सब्जी मंडी में आने वाला टमाटर देश के विभिन्न राज्यों तक पहुंच रहा है। देश के अलग-अलग शहरों में टमाटर 200 से 250 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।सोलन सब्जी मंडी के आढ़ती किशोर कुमार ने बताया कि उन्होंने अभी तक टमाटर का इतना अधिक रेट कभी नहीं देखा। सोमवार को मंडी में टमाटर का भाव 3500 रुपए से चार हजार रुपए के पार पहुंचा है। इस बार हिमाचल और बंगलूरू में भी टमाटर की कम फसल हुई है, जिसके कारण दाम बढ़े हैं औ
क्वालिटी के हिसाब से भाव
आढ़ती तीर्थानंद भारद्वाज ने बताया कि मंडी में क्वालिटी के हिसाब से टमाटर का भाव तय होता है और सोमवार को औसतन टमाटर का भाव 2800 से चार हजार तक पहुंचा है। सबसे बेस्ट क्वालिटी का टमाटर 4100 रुपए प्रति क्रेट के भाव बिका।