राज्यपाल ने ‘शिमला के मेधावी’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की….
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर पर निरंतर प्रयास करेंः राज्यपाल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां प्रतिष्ठित दिव्य हिमाचल मीडिया समूह द्वारा आयोजित ‘शिमला के मेधावी’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियां बहुत अनिवार्य हैं, शिक्षा ज्ञान देती है और आगे बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त करती है। वहीं खेल जीवन में अनुशासन की भावना पैदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में एनसीसी और एनएसएस दोनों ही सेवा भावना की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि वृक्षारोपण को हर कार्यक्रम का अभिन्न अंग बनाया जाना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
शिव प्रताप शुक्ल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए दिव्य हिमाचल मीडिया समूह को बधाई दी और कहा कि पुरस्कार जीवन में राष्ट्र निर्माण के ध्येय के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं। जीवन में कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और ज्ञानार्जन से असाधारण उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में नवीन प्रौद्योगिकी आधारित विषयों का समावेश किया जा रहा है। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने विद्यार्थियों से स्वच्छता व पौधरोपण अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
दिव्य हिमाचल के स्टेट ब्यूरो चीफ राजेश मंढोत्रा ने राज्यपाल का स्वागत किया और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोटा शिमला की प्रधानाचार्या मीरा शर्मा, विद्यापीठ संस्था के निदेशक रविंदर अवस्थी और डॉ. रमेश शर्मा तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।