चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बागी उम्मीदवार सुभाष बने सरदर्द
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौपाल सीट की बात करते तो यहां इस मर्तबा त्रिकोणीय मुकाबला है। बीजेपी ने सिटिंग विधायक बलवीर वर्मा पर दांव खेला है तो कांग्रेस ने रजनीश किमटा को अपना कैंडिडेट बनाया है। जबकि कांग्रेस टिकट मांग रहे सुभाष मंगलेट निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए मुश्किलें ज्यादा हैं। क्योंकि मंगलेट से किमटा को ज्यादा खतरा बना हुआ है। चौपाल विधानसभा क्षेत्र शिमला जिला के अंतर्गत आता है। इस सीट पर अभी बीजेपी काबिज है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के बलबीर सिंह वर्मा ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2012 में बलवीर सिंह वर्मा ने कांग्रेस के डॉ सुभाष चंद्र मंगलेट को 647 वोटो के अंतर से हराया था। जबकि 2017 चुनाव में बलवीर सिंह वर्मा ने कांग्रेस के कांग्रेस के ही डाॅ सुभाष मंगलेट को 4587 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी। याद रहे कि बीजेपी के बलवीर वर्मा सबसे ज्यादा अमीर विधायक हैं। एडीआर की वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में विधायकों के स्वघोषित हलफनामों के विश्लेषण के अनुसार उनके पास 90 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, वहीं अब यह संपत्ति बढ़कर कुल 125 करोड़ हो गई है।