शिमला के नेरवा में शालवी नदी में युवक के डूबने से मौत…
शिमला:- चौपाल उपमंडल के तहत नेरवा की शालवी नदी में एक युवक की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. युवक की पहचान नेपाली मूल के अंकित कुमार (18)पुत्र बीरू नेपाली वासी नेरवा भट्ठी नाला के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने नदी में बहते युवक को देख कर बाहर निकाल लिया. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. तहसीलदार नेरवा श्याम ठाकुर ने प्रभावित परिवार को फौरी के तौर पर 10 हजार की नगद राशि प्रदान की है