Advertisement Section
Header AD Image

प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ लगाया फंदा, कुछ देर बाद फंदा निकालकर भाग निकला युवक, महिला की मौत….

Spread the love

बाड़मेर में चार बच्चों की मां के सिर आशिकी का इस तरह का खुमार चढ़ गया कि वो एक 19 साल के प्रेमी से दिल लगा बैठी। अपने प्यार को परवान चढ़ता न देखकर दोनों एक साथ फंदे पर लटक गए, लेकिन इस मामले में ट्विस्ट तब आया, जब प्रेमी फंदे पर लटकने के बाद बचकर भाग गया।हादसे के बाद पुलिस ने प्रेमी युवक को घर से हिरासत में लिया है।दरअसल 20 वर्षीय विवाहिता पूरा देवी पत्नी रूपाराम निवासी बामनोर शनिवार को अचानक घर से लापता हो गई। इसके बाद विवाहता के पति ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला और रविवार देर शाम को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक खेजड़ी के पेड़ के नीचे महिला का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है। सूचना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और देखा, तो पूरा देवी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना के बाद परिवार के लोगों ने चौहटन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पेड़ पर लगे हुए थे दो फंदे
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो पुलिस को खेजड़ी के पेड़ पर दो फंदे लगे हुए मिले। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की। चौहटन आगौर निवासी 19 वर्षीय युवक वीरमा राम पुत्र सुरताराम भील के साथ करीब एक वर्ष से विवाहिता महिला का प्रेम प्रसंग चलने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस प्रेमी युवक के घर पहुंची, तो युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया है।पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर पीहर पक्ष को सूचना दी है। सोमवार को पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वजन के हिसाब से ही बिकेगा सेब; एपीएमसी के आदेश जारी, नियम की अनदेखी पर मिलेगा लीगल नोटिस…..
Next post  एक ही गाँव के दो बेटों ने लिख डाली सफलता की नई इबारत……..
Close