अपने जीवन के प्रत्येक पहलू में सद्विचारों को प्रबल होने दें: नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन
अपने जीवन के प्रत्येक पहलू में सद्विचारों को प्रबल होने दें: नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन
शिमला: 21.10.2022 नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने आज कारपोरेट मुख्यालय शिमला में दीपावली के पावन अवसर पर सभी कर्मचारियों को संबोधित किया। श्री नन्द लाल शर्मा ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है और मित्रों एवं परिजनों के साथ उत्सव मनाने का समय है। श्री शर्मा ने कहा कि “दीपावली से हमें संदेश मिलता है कि हम सभी को अपने जीवन के समस्त पहलुओं में सद्विचारों को प्रबल होने देना चाहिए”।
एसजेवीएन के विकास का वर्णन करते हुए श्री शर्मा ने बताया कि नवीनतम विकास में कंपनी ने असम में 1000 मेगावाट फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए एक एमओयू हस्ताक्षरित किया है। एसजेवीएन को असम सरकार ने राज्य में नई ग्राउंड माउंटेड सोलर, हाइड्रो और पंप्ड स्टोरेज परियोजनाएं आबंटित करने की इच्छा व्यक्त की है।
श्री नन्द लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन के वर्तमान प्रगतिशील परिवर्तन को ‘परिकल्पावली’ के रूप में अभिव्यक्त किया जा सकता है क्योंकि कंपनी 42,000 मेगावाट से अधिक के पोर्टफोलियो के साथ एक प्रमुख विद्युत इकाई के रूप में उभर रही है। उन्होंने एसजेवीनाइट्स को वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट कंपनी बनने के हमारे साझा दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए हरित, स्वच्छ और किफायती ऊर्जा के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाने हेतु स्वयं को पुन: प्रतिबद्ध करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्रीमती गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), सभी विभागाध्यक्ष एवं निगम कार्यालय शिमला में तैनात कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में भारत एवं पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान में एसजेवीएन की विभिन्न परियोजनाओं और स्थानों पर तैनात परियोजना प्रमुखों/सीईओ और कर्मचारियों ने वर्चुअली भाग लिया।