ठियोग एवं 66-रामपुर के लिए चुनाव व्यय निगरानी दलों का गठन किया गया
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य ने आदेश जारी करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा किए गए खर्च की निगरानी के लिए 61-ठियोग एवं 66-रामपुर के लिए चुनाव व्यय निगरानी दलों का गठन किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि 61- ठियोग विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थिर निगरानी दल-4 के लिए सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग उपमंडल नारकंडा से केशव भरोत्रा, स्थिर निगरानी दल -5 के लिए सहायक अभियंता जेएसवी उपमंडल मटियाना से कल्याण दुलटा एवं स्थिर निगरानी दल-6 के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय से सहायक अभियंता रमा नंद को शामिल किया गया है। वही 66- रामपुर के लिए स्थिर निगरानी दल -4 के लिए खंड विकास अधिकारी ननखडी अभिषेक शर्मा तथा स्थिर निगरानी दल -5 के लिए श्रम अधिकारी रामपुर पीतांबर देव शर्मा को शामिल किया गया है।