जसवां प्रागपुर से बीजेपी के उम्मीदवार बिक्रम ठाकुर ने भरा नामांकन पत्र,
जसवां प्रागपुर से बीजेपी के उम्मीदवार बिक्रम ठाकुर ने भरा नामांकन पत्र,
जसवां प्रागपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से हैं बीजेपी के उम्मीदवार
बिक्रम ठाकुर ने प्रागपुर में बीडीओ कार्यालय में नमांकन पत्र दाखिल किया। बिक्रम ठाकुर जसवां प्रागपुर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। इस मौके पर भारी जनसैलाब उमड़ा। जब उनसे पूछा गया कि आपकी टक्कर किसके साथ है तो बिक्रम ठाकुर ने कहा कि क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में। वहीं बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जसवां प्रागपुर में एकसमान विकास किया है। दोनों जगह दो दो एसडीएम कार्यालय खोले हैं दो दो वीडियो कार्यलय हैं। सड़कों का जाल बिछाया है। उन्होंने कहा कि आज जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा क्षैत्र है। बिक्रम ठाकुर ने कहा आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। जनता ने भी खुलकर आशीर्वाद दीया है। इससे पहले उन्होंने अपनी कुलदेवी का आशीर्वाद लेकर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। टिकट फाइनल होते ही बिक्रम ठाकुर ने अपनी कुल देवी के दरबार में हाजरी लगाई। अब जनता दरबार में हाजरी लगाने उतरे हैं बिक्रम ठाकुर। बिक्रम ठाकुर का है यह छठा चुनाव, अब लगातार जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं।