हरोली में नामांकन के बाद जनसभा में संबोधन के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का टूटा मंच !
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में नामांकन पत्रों का दौर बदस्तूर जारी है इसी क्रम में गुरुवार को विपक्ष के नेता और हरोली विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री ने नामांकन पत्र दाखिल किया । लेकिन नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद एक जनसभा में संबोधन के दौरान नेता विपक्ष का मंच ही टूट गया और मंच के टूटने के कारण नेता विपक्ष सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता असंतुलित हो नीचे गिर पड़े ।।हालांकि इसके कारण किसी भी कार्यकर्ता अथवा नेता विपक्ष को 2 लोगो को गंभीर चोटें आई और गनीमत यह रही कि सभी का बचाव हो गया।