भारतीय जनता पार्टी की टिकटों की सूची जारी होने के साथ ही नांमाकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू
भारतीय जनता पार्टी की टिकटों की सूची जारी होने के साथ ही नांमाकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया हैं ।आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने सिराज से भारी हर्ष उल्लास के साथ अपना नामांकन भरा भारतीय जनता पार्टी के कई प्रत्याशी अगले 2-3 दिनों में अपने नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं।
कल, 20 अक्तूबर को उद्योग एंव परिवहन मंत्री नक्की खड्ड में जनसभा को संबोधित करेेंगें और उसके पश्चात समर्थकों एंव कार्यकर्ताओें के साथ नामांकन दाखिल करेेगें।
चिंतपूर्णी विधानसभा से प्रत्याशी बलवीर सिंह चौधरी अंब में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात नामांकन दाखिल करेगें।
राजेश ठाकुर गगरेट विधानसभा क्षेत्र से देओली गगरेट में जनसभा करेेगें और अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ नामाकंन दाखिल करेगें।
सुरेन्द्र शौरी बंजार में जनसभा को संबोधित करेगें और उसके पश्चात नामांकन दाखिल करेगें।
बलदेव तोमर शिलाई में अपने सर्मथकों को और कार्यकर्ताओं के साथ नांमाकन दाखिल करेगें।
संजय गुलेरिया ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से सर्मथकों और कार्यकर्ताओं के साथ नांमाकन दाखिल करेगें।