पंथाघाटी में 23 साल के युवक ने फन्दा लगाकर की आत्महत्त्या……
शिमला:- थाना छोटा शिमला के अंतर्गत 24 घंटे के दौरान आत्महत्या का दूसरा मामला सामने आया है. जहॉ लोअर पंथाघाटी में व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान विक्की शर्मा (23 साल) s/o अमित शर्मा थाना रायवाला देहरादून के रूप में हुई है. कसुंपटी पुलिस आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है.