शिमला रामपुर ननखड़ी में सड़क धंसने के साथ ही खाई में गिरी कार, तीन की मौत ……
शिमला …रामपुर के तहत ननखड़ी में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यहां पर ननखड़ी-पांडाधार मार्ग पर शरण ढांक में सड़क धंसने के साथ ही कार खाई में गिर गई। इस कार में तीन लोग सवार थे और तीनों की मौत हो गई है। कार नीचे मचादा खड्ड में जा गिरी। हादसे के बाद पुलिस , अग्निशमन विभाग के कर्मियों व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खड्ड से निकाला।मृतकों की पहचान वीर सिंह ठाकुर पुत्र प्रताप सिंह निवासी बलोना, ननखड़ी, हिम्मत सिंह पुत्र सबीर दासनिवासी बनोला व रतन सिंह पुत्र हरि सिंह के रूप में हुई है।भारी बारिश के कारण शरण ढांग के समीप सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है। जिसके चलते ये हादसा हुआ है। रामपुर के विधायक नंद लाल मौके पर पहुंच गए हैं। जाहिर है इस क्षेत्र में बारिश से खासा नुकसान हुआ है।रास्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.।