मुख्य मंत्री ने आपदा कोष में अंशदान के लिए QR स्कैनर किया जारी ……
शिमला…… हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए सरकार अपने स्तर पर कई प्रयास कर रही है। सरकार आम लोगों से भी आपदा में अंशदान देने की अपील कर रही है। इसके लिए सरकार ने आपदा कोष बनाकर दो बैंक खाते जारी किए हैं। जिसमें सीएम ने लोगों से सहयोग की अपील की है।रविवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा राहत कोष में सहयोग देने के लिए क्यू आर कोड जारी किया है, जिसे स्कैन करके कोष में सहयोग किया जा सकता है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से बड़ा नुकसान हुआ है। आपदा की इस घड़ी में सभी लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए।सीएम ने कहा कि राज्य आपदा राहत कोष में विदेशी लोग भी मदद कर सकते हैं। दो से तीन दिन में विदेशी लोगों के लिए अलग से QR कोड जारी होगा। प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से लोग आपदा कोष में अंशदान दे रहे हैं। वहीं, सीएम ने प्रदेश के आपदा राहत मैनुअल में बदलाव की बात भी कही जिसे लेकर रविवार को अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक भी करेंगे। बैठक के बाद नए राहत मैनुअल की अधिसूचना जारी होगी।