मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत आपत्तियों के निराकरण की अन्तिम तिथि 20 जुलाई…..
उच्चतर शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्राप्त आवेदनों की छंटनी के उपरान्त अभ्यर्थियों की अस्थाई सूची विभागीय वैबसाइट ीजजचेरूध्ध्मकनबंजपवदण्ीचण्हवअण्पद पर अपलोड की गई है।
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने प्रपत्र की शुद्धता जांच तथा त्रुटियों को विभाग के संज्ञान में लाएं। आपत्तियों के निराकरण की अन्तिम तिथि 20 जुलाई, 2023 सायं 5 बजे निर्धारित की गई है। इसके उपरान्त किसी भी प्रकार का निवेदन, अनुरोध व त्रुटि सुधार स्वीकार नहीं होगा।
प्रवक्ता ने कहा कि मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन पत्र 25 अप्रैल, 2023 तक आमंत्रित किए गए थे।