Advertisement Section
Header AD Image

कांग्रेस ने फिलहाल कमजोर प्रत्याशियों की सूची होल्ड की

Spread the love

शिमला। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को मात देने के लिए नई बिसात बिछाई है। इसमें बीजेपी के ही असंतुष्ट नेताओं को टिकट देने की तैयारी है। इसको देखते हुए कांग्रेस के कमजोर प्रत्याशियों वाली सीटों पर पार्टी ने बीते दिनों तय हुए प्रत्याशियों की सूची फिलहाल होल्ड कर दी है। प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलाने को लेकर चल रही लड़ाई के बीच अब भाजपाइयों के इंतजार ने कांग्रेस में नया घमासान मचाने की तैयारी कर दी है। जिन सीटों पर आम सहमति से कांग्रेस प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही है, वहां भाजपा से नाराज होकर आने वाले नेताओं के लिए पलके बिछाई जाने लगी हैं। ऐसे में पार्टी के लिए बीते लंबे समय से संघर्ष रहे नेताओं में असंतोष पनपने लगा है। सोमवार को दिन भर कांग्रेस में शिमला से दिल्ली तक घमासान गरमाया रहा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।प्रतिभा सिंह के साथ पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, चंद्र कुमार, केवल सिंह पठानिया सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि शिमला शहर, देहरा, सुलह, इंदौरा, जयसिंहपुर, नूरपुर, मनाली, करसोग और नाचन से प्रत्याशी तय करने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पा रहा है। कांगड़ा जिला को लेकर पार्टी के सामने सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी ने वर्तमान 20 विधायकों सहित पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के टिकट बीते दिनों ही तय कर दिए हैं। करीब 40 सीटों से चुनाव लड़ने वालों को फोन पर अपनी तैयारियां भी शुरू करने को कह दिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर पार्टी इनके नाम जारी करने से अब बच रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि दिल्ली में हो रही भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति और मंगलवार को होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक पर भी नजर रखी जा रही है। भाजपा से असंतुष्ट नेताओं को भी कांग्रेस टिकट दे सकती है। युवा होना टिकट के लिए पात्रता नहीं : जगत नेगी कांग्रेस मुख्यालय शिमला में राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सोमवार को हुए चुनाव में शामिल होने आए विधायक जगत सिंह ने किन्नौर से कांग्रेस टिकट की मांग कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी पर पलटवार किया। जगत सिंह नेगी ने कहा कि केवल युवा होना टिकट की पात्रता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post झाकड़ी थाना के तहत छात्रा की हत्या का मामला
Next post डॉक्टरों, पत्रकारों सहित आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले भी मतपत्र से कर सकेंगे मतदानः डीसी
Close