हिमाचल प्रदेश /कमरूनाग के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत, चार गंभीर रूप से घायल…..
सुंदरनगर…. ताजा मामले में मंडी जिला के बीएसएल पुलिस थाना के तहत कुशला क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें देर रात गहरी खाई से निकाल कर मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।जानकारी के मुताबिक बीएसएल पुलिस थाना के तहत कुछ लोग देर रात देव कमरूनाग मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। गाड़ी कुशला गांव के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है।
घायलों के नाम
(1) संजीव कुमार पुत्र केशव दत निवासी पंजराह डाकघर एमडी गले तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 38 साल
(2) किरपा राम पुत्र मजरू राम गांव व डाकघर पौडाकोठी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 38 साल
(3) कमल कुमार पुत्र तुला राम गांव डोलाधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र 22 साल
(4) चालक का नाम अनिल दत्त पुत्र श्री रुप चंद गांव कोलथी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र 51 साल
मृतकों के नाम
(1) लाला राम पुत्र गंगू राम गाव ढोलधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुन्दर नगर जिला मंडी (हिप्र) व उम्र 50 साल
(2) रूप लाल पुत्र परस राम गांव डोलधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र 55 साल
(3) सुनिल कुमार पुत्र बेशर राम गांव पंजराह डाकघर एमडी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी (हि0प्र) व उम्र करीब 35/36 साल
(4) गोबिंद राम पुत्र रघुराम गांव डोलधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुन्दर नगर जिला मंडी व उम्र करीब 60 साल
(5) मोहण पुत्र श्री किरपा राम निवासी गाव कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र करीब 55/60 साल