बद्दी में बोले सीएम जयराम ठाकुर, अब नहीं चलेगी बारी-बारी की सरकार
बद्दी में बोले सीएम जयराम ठाकुर, अब नहीं चलेगी बारी-बारी की सरकार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच वर्षों के कार्यकाल में केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार ने राज्य का संतुलित और चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में इस बार रिवाज बदलेगा और हिमाचल की जनता विकास के लिए अपना वोट भाजपा को ही देगी। ये शब्द सीएम जयराम ठाकुर ने बद्दी के किश्रपुरा में सराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा आयोजित परिवार मिलन कार्यक्रम के दौरान कहे। बतातें चलें कि विधानसभा चुनावों का शंखनाद होते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने हलके के लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को सीएम जयराम ठाकुर बद्दी पहुंचे और औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के उद्योगों में कार्यरत सराज हल्के के लोगों के साथ संवाद किया और वोट की अपील की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध मतदाताओं के आशीर्वाद की बदौलत ही वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें मिली उसे उन्होंने बखूबी निभाया और सराज विस क्षेत्र सहित प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रखी। सीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदान किया था, जिससे राज्य में विशेष रूप से फार्मा क्षेत्र में भारी निवेश हुआ। अब प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के लिए स्वीकृत बल्क ड्रग फार्मा पार्क और नालागढ़ का मेडिकल डिवाईस पार्क मील का पत्थर साबित होगा। बल्क ड्रग पार्क 50000 करोड़ रुपए के संभावित निवेश के साथ राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर सृजित करेगा। इस मौके पर दून के विधायक परमजीत सिंह, लखविंदर राणा, कृष्ण लाल ठाकुर, राकेश जम्वाल, हरबंस पटियाल, योगेश भरतिया आदि उपस्थित रहे।
टिकटों का ऐलान जल्द दिल्ली के लिए रवाना होने से पूर्व मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि टिकटों का ऐलान जल्द किया जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा कर प्रकिया जल्द पूरी कर ली जाएगी, ताकि उम्मीदवार समय पर नामांकन कर सके।भाजपा की टिकटों पर दिल्ली में मंथन जेपी नड्डा-जयराम-धूमल अनुराग जैसे नेता रहेंगे मौजूद