शिमला शहर के विद्यालय स्तर की एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन
रिटर्निंग अधिकारी शिमला शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भानु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आज शिमला शहर के विद्यालय स्तर की एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभी स्वयंसेवकों को आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शत प्रतिशत मतदान के लिए जन समुदाय को जागरूक करने का आग्रह किया गया।
उन्होंने स्वयंसेवकों से मतदान वाले दिन वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहायता का आग्रह किया।
इसके अतिरिक्त ‘मतदान करें’ एवं ‘जागरूक नागरिक बने’ शीर्षक पर समस्त एनएसएस इकाइयों को पेंटिंग स्पर्धा आयोजित कर उन्हे सम्मानित करने के निर्देश दिए गए।
स्वीप नोडल अधिकारी परम देव शर्मा एवं डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में 63 शिमला (शहरी) विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए शहर के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।