Advertisement Section
Header AD Image

बारिश से नुकसान पर 2.84 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि जारी…..

Spread the love

राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (एसडीएमए) के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश में भारी वर्षा के कारण हुए जान व माल के नुकसान की स्थिति का निरन्तर जायजा लिया जा रहा है, भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू निरन्तर नज़र बनाए हुए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य आपातकालीन ऑपरेशन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले 60 घण्टों में 10 जुलाई, 2023 को प्रातः 8 बजे तक कुल 17 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। इस अवधि के दौरान एक होटल तथा 11 घर पूर्ण रूप से व 20 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 100 से 120 पशुओं की हानि भी दर्ज की गई है।  
इस अवधि के दौरान भूस्खलन की 20, बाढ़ की 17, आग लगने की 2 तथा जल भराव की 20 घटनाएं हुईं हैं।  
प्रदेश में मंडी से कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग-21, लाहौल स्पीति में ग्राम्फू से लोकार राष्ट्रीय राजमार्ग-505, कुल्लू में कुल्लू से मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-3 तथा औट से जलोड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-305, सिरमौर में शिलाई सड़क के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-707 तथा तांदी से काधूनाला राज्य राजमार्ग बाधित हैं।
उन्होंने बताया कि 24 जून, 2023 से लेकर 9 जुलाई, 2023 तक प्रदेश में 29 भूस्खलन, एक बादल फटने तथा 24 बाढ़ की घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं। अब तक लोगों को 2.84 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है। प्रदेश में प्रातः 10 जुलाई, 2023 तक 825 सड़कें, 4597 बिजली की लाइनें (डॉयनामिक थर्मल रेटिंग) तथा 795 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान के संबंध में बात की…..
Next post स्वास्थ्य मंत्री ने आपात स्थिति के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की…….
Close