जी-20 अंतरराष्ट्रीय फैशन रनवे में हिमाचल की वंशिका परमार करेगी देश का नेतृत्व….
लद्दाख में होने जा रहे जी-20 अंतरराष्ट्रीय फैशन कार्यक्रम में मिस अर्थ इंडिया-2022 की विजेता हिमाचली की बेटी वंशिका परमार भारत का नेतृत्व करेंगी। 23 अगस्त से तीन सितंबर तक होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय फैशन रनवे में जी-20 और जी-20 अतिथि देशों की 26 सुंदरियां भाग लेंगी। इस फैशन रनवे का आयोजन लद्दाख आर्ट एंड एंटरटेनमेंट एलायंस और लद्दाख स्वायत पहाड़ी विकास परिषद की ओर से किया जा रहा है। नादौन के तुुंही गांव की वंशिका परमार ने बताया कि लद्दाख इंटरनेशनल फैशन रनवे के संरक्षक पंकज गुप्ता और मिस अर्थ इटली गिउलिया रगाजिनी के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय शिल्प कौशल और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के अलावा स्थानीय फैशन के माध्यम से जलवायु संकट से निपटना और लद्दाख में इको टूरिज्म को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस इवेंट को एक डॉक्यूमेंट्री का रूप दिया जा रहा है, जिसे कांस फिल्म फेस्टिवल और वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा।वंशिका ने बताया कि उन्हें हाल ही में घाना के पर्यटन मंत्रालय द्वारा अफ्रीका में पर्यावरण पर्यटन और पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। मिस अर्थ 2022 यात्रा के हिस्से के रूप में फिलीपींस में जलवायु संकट से निपटने के लिए एक राजदूत के रूप में भी काम किया है। वंशिका ने कहा कि वह सरकार के सहयोग से हरित हिमाचल आंदोलन का राजदूत बनकर देवभूमि हिमाचल में इको टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहती हैं।