बाप-बेटे ने PNB से किया 12.62 करोड़ का फ्रॉड……..

Spread the love

ऊना……पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच मैनेजर ने जिला मुख्यालय के समीपवर्ती बसाल निवासी दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी है। फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी पिता-पुत्र ने बैंक के साथ करीब 12.62 करोड़ का फ्रॉड किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हैं मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बसाल निवासी भूषण कुमार शर्मा और उनके बेटे राजीव लोचन शर्मा ने फैक्ट्री चलाने के लिए बैंक से कर्ज हासिल किया था। लेकिन पिता पुत्र ने बैंक को बिना बताए अपनी फैक्ट्री के एक हिस्से को तोड़ डाला। जबकि फैक्ट्री के अंदर रखे सामान को भी किसी अन्य जगह पर शिफ्ट कर दिया गया। ब्रांच मैनेजर पूनम चंदेल ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र ने गद्दा फैक्ट्री चलाने के लिए करीब 12.62 करोड़ रुपए का लोन बैंक से लिया था। जिसके लिए फैक्ट्री और फैक्ट्री का पूरा सामान बैंक के पास गिरवी रखा गया। लेकिन अब बैंक में डिफाल्टर होने के बाद आरोपी पिता-पुत्र ने फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से को तोड़ दिया है,जबकि वहां रखे सामान को किसी अन्य जगह पर बिना बताए शिफ्ट भी कर दिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में किए विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास……
Next post Today Horoscope 10 july 2023: आज का राशिफल 10 July 2023:- सावन का पहला सोमवार आज, इन राशियों की चमकेगी किस्मत ,इन राशियों को मिलेगा शिव जी का आशीर्वाद आइये जानते है आज का राशिफल…….
Close