देश में विधानसभा चुनावों की घोषणा करने का स्वागत करते हुए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता कड़ाई से लागू करने का आयोग से आग्रह किया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा करने का स्वागत करते हुए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता कड़ाई से लागू करने का आयोग से आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा सरकारी तंत्र के प्रयोग पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पिछले तीन सालों से एक ही जगह बैठे अधिकारियों को तुरंत बदला जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जगह जगह लगे भाजपा सरकार के सभी सरकारी होल्डिंग्स भी तुरंत हटाये जाने चाहिए।