Himachal/गांव के ही व्यक्ति ने विधवा महिला से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल…
महिला थाना ऊना के तहत उपमंडल अंब की एक विधवा के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी है। साथ ही आरोप लगाया कि दुराचार के साथ-साथ वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी है। पुलिस ने विधवा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में विधवा ने बताया कि सुबह घर से बाहर शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गांव के ही दीन मोहम्मद ने जबरदस्ती रास्ता रोक लिया और दुराचार किया। इतना ही नहीं, दीन मोहम्मद ने अश्लील वीडियो बनाया साथ ही किसी को न बताने की एवज में वीडियो वायरल करने की धमकी दी। ऐसे में महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।