हिमाचल की बेटी मेघा ठाकुर को मिली 10 लाख की छात्रवृत्ति, ऑस्ट्रेलिया में करेंगी मास्टर डिग्री…..
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट उपमंडल के डंगोह गांव की बेटी मेघा ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी ने फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय की मास्टर डिग्री के लिए 10 लाख की छात्रवृत्ति दी है। अब मेघा ऑस्ट्रेलिया में अपने सपनों को उड़ान देने के लिए जाएंगी।मेघा के पिता बेटी की सफलता से फूले नहीं समा रहे। बताया कि उनकी बेटी ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई डीएवी अंबोटा और माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी की मास्टर डिग्री पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से प्रथम श्रेणी में पास की है। मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में दूसरी मास्टर डिग्री के लिए दाखिला मिलने पर मेघा ठाकुर ने खुशी जाहिर की है। मेघा के पिता मनोज ठाकुर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में कंप्यूटर अध्यापक हैं। माता मधु ठाकुर कंप्यूटर ट्रेनिंग केंद्र की संचालिका हैं। मेघा ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों व गुरुजनों को दिया। मेघा की उपलब्धि पर गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा ने बधाई दी।