अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट को पीएम देंगे हरी झंडी
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना-हमीरपुर रेललाइन अब हकीकत में बदलेगा। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। 2010 में इस रेललाइन की कल्पना करते हुए तत्कालीन सांसद अनुराग ठाकुर ने जनता के सामने इसकी सोच रखी थी। अनुराग की इस कथनी को पटरी पर लाने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा दौरे से पहले ऊना में आकर उनका बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास का कार्यक्रम तो तय था, लेकिन वंदे भारत ट्रेन को अंब-अंदौरा एवं ऊना रेलवे स्टेशन से दिल्ली चलाने की सौगात और ऊना हमीरपुर रेललाइन का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकरने जा रहे हैं। सांकेतिक फोटो इससे पूर्व ऊना हमीरपुर रेललाइन के लिए तकनीकी सर्वे भी हो चुके हैं। रेललाइन के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए वर्ष 2019 में धर्मशाला में हुई इनवेस्टर मीट के दौरान भी पीएम मोदी इसका जिक्र कर चुके हैं। इसके बाद केंद्र में वर्ष 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही इसका मूल ढांचागत कार्य आगे बढ़ा। करीब 5,950 करोड़ की डीपीआर पर काम हुआ है। ऊना-हमीरपुर रेललाइन में बनेंगे चार रेलवे स्टेशन ऊना हमीरपुर रेललाइन के शिलान्यास होने के बाद चार छोटे गांवों का भी कायाकल्प होना तय है। प्रारंभिक चरण में ऊना और हमीरपुर के बीच चार गांवों को रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें तीन रेलवे स्टेशन केवल कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत हैं जबकि एक हमीरपुर क्षेत्र का शामिल है। छठे वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि ऊना-हमीरपुर रेलवेलाइन पर चार स्टेशन बनाए जाएंगे। पहला स्टेशन बौल, दूसरा स्टेशन धुंदला, तीसरा स्टेशन कोहडरा तथा चौथा स्टेशन कूहना (रंगस) में होगा। इस ट्रेन सेवा से जिला ऊना को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। रेलवे लाइन निर्माण का 10 प्रतिशत खर्च राज्य व 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। ऊना रेलवे स्टेशन जंक्शन और हमीरपुर टर्मीनल के रूप में प्रस्तावित है।